उमंग 2075 मेले में आये अतिथियों का वक्तव्य.

उमंग 2075 मेले में आये अतिथियों का वक्तव्य.

*आदरणीय अशोक कटारिया जी का वक्तव्य*:-

भारत भारतीय और राष्ट्रीयता में प्राण फूँकने और भारत के अंदर राष्ट्रभक्ति का संचार करने हेतु आयोजित किया गया यह आयोजन अभूतपूर्व है. पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे जनजागरण की आवश्यकता है.
नववर्ष और नवरात्र के प्रथम दिन की शुभकामनायें देते हुये उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति के गर्व को अनुभव में रहना चाहिये. हमें भारत का गौरव बढ़ाने वाले ऐसे आयोजन को नीचे तक ले जाने की आवश्यकता है, तभी हमारी भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण रह पायेगी.

*माननीय केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेश जी* का वक्तव्य:-

भारत की पहचान कभी खजाने से नहीं उसकी संस्कृति से हुई है. हमने धरती माता, गऊ माता, तुलसी माता आदि कहकर प्रकृति से नाता जोड़ा है. आज भारत भारतीयता और भारत के लोगों का सम्मान शिखर पर है. विश्व हमारी ओर ललचाई नजरों से देख रहा है. अब यह हम सभी का दायित्व है कि हम अपनी राष्ट्रीय संस्कृति को पूरे विश्व में संवाहित करें. क्षेत्र के सभी निवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

Share