जिले में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्व यंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का पथसंचलन निकला.

जिले में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का पथसंचलन निकला.

ग्रेटर नोएडा के कार्यक्रम में अजय जी प्रांत बौद्धिक प्रमुख ने स्वयंसेवकों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये कहा कि संघ के स्वयंसेवकों को स्वयं के उत्तम चरित्र का निर्माण कर समाज के सामने उदाहरण बनने का प्रयास करना चाहिये.

विभिन्न नगरों के संचलन में उपस्थित स्वयंसेवकों की संख्या और संचलन मार्ग का विवरण निम्नलिखित है.

*दादरी*:- संख्या 125. मिहिरभोज-काठ मण्डी, रेलवे रोड, तहसील, मिहिरभोज कॉलेज
*कुलेसरा*:- संख्या 105, सेंगर पब्लिक स्कूल, हिण्डन पुल, हल्दौनी मोड़, सुत्याना, सेंगर पब्लिक स्कूल
*रोज़ा याकूबपुर*:- संख्या 97, रोज़ा याकूबपुर प्राथमिक विद्यालय, ईको विलेज 3, अजनारा ली गार्डेन, पंचशील 2 प्राथमिक विद्यालय.
*ग्रेटर नोएडा*:- संख्या 525, नॉलेज पार्क 1, तुगलपुर, परीचौक, कैलाश अस्पताल, नॉलेज पार्क 1
*जहाँगीरपुर*:- संख्या 175, पब्लिक इण्टर कॉलेज, झाझर रोड, मंदिर बस अड्डा, डाकखाना, पब्लिक इण्टर कॉलेज
*एनटीपीसी दादरी*:- संख्या 192, एनटीपीसी कॉलोनी
*सूरजपुर*:- संख्या 110, वन्दना वाटिका, आर्यसमाज मंदिर, पुलिस चौकी, वन्दना वाटिका
*रबूपुरा* :- संख्या 225, इण्टर कॉलेज, मुख्य बाज़ार, इण्टर कॉलेज

निम्नलिखित स्थानों पर सायं संचलन निकलना है.

जेवर:- संख्या 250 अनुमानित
दनकौर:- संख्या 150 अनुुुमानित

बिलासपुर मे कल 19 मार्च को संचलन निकलेगा:- संख्या 250 अनुमानित

तस्वीर:-

1) बुलेट पर रोजा याकूबपुर के स्वयंसेवक.

2) चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन करते हुये अधिकारी

3/4/5) संचलन में ग्रेटरनोएडा के स्वयंसेवक

6) संचलन में कुलेसरा के स्वयंसेवक

अवधेश कुमार

प्रचार प्रमुख

गौतमबुद्ध नगर जिला.

9958092091