आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में शनिवार 31 मार्च 2018 को कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सेल्सफोर्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कम्पयूटर व इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम की शरूआत विभागाध्यक्ष डाॅ0 आशीष कुमार द्वारा मुख्य अतिथि श्री आकाश मिश्रा (सीनियर सेल्सफोर्स डेवेलपर) व उनकी टीम के स्वागत के साथ शुरू हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि सेल्सफोर्स उद्योग में काफी उभरता हुए क्षेत्र सिद्धांत पर कार्य करता है, जिससे हम इसे दुनयिा के किसी भी कोने से प्रयोग कर सकते है। श्री मिश्रा व उनकी टीम ने यह भी बताया कि यह तकनीक बहुत ही खिफायती है, जिससे नये स्टार्टअप भी इसे अपने एप्लीकेशंस बनाने में उपयोग कर सकते है। इस तकनीक से कोई भी अपने आइडिया को बहुत ही शीघ्र एप्स में परिवर्तित कर सकता है। यह बहुत ही तेज, सरल व प्रभावी तकनीक है। छात्रों ने प्रयोग करके भी इस तकनीक को समझा।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर अभिषेक शिवहरे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो0 के.पी. संिह रहे।