आईआईएमटी कालेज ऑफ पोलिटेक्‍नीक मे वार्षि क टेक्‍नोविज 2018 का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पोलिटेक्‍नीक मे वार्षिक टेक्‍नोविज 2018 का आयोजन किया गया । साथ इस कार्यक्रम में दिल्‍ली-एनसीआर के विभिन्न कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्‍सा लिया। आपको बता दे की इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के 12 कॉलेजों के लगभग 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विभिन्‍न तरह की प्रतिस्‍पर्द्धाओं में विद्यार्थियों ने थ्रेड कटिंग सर्किट डिजाईन मोटर की मरम्त, ,ऑटोकैड,,सर्विसिंग ,वेल्डिंग आदि में भाग लियाl वही इस कार्यक्रम के दौरान प्रर्यावरण पर आधारित पेन्टिंग का भी प्रदर्शन किया गया।

साथ ही इस कार्यक्रम में आए छात्र – छात्राओं को आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी का ऐसा जीवन होता है की वो सही तरीके से ज्ञान को ग्रहण करे , साथ ही सही दिशा में इस ज्ञान का भरपूर आनंद उठाएं।रचनात्‍मक प्रतिस्‍पर्द्धाओं में विद्यार्थियों के शिरकत करने से उनके व्‍यक्तित्‍व का संपूर्ण विकास होता है। थ्रेड कटिंग मे शिवम राठौर प्रथम स्थान पर रहे l काउंटर स्ट्राइक मे आदित्य पाण्डेय प्रथम स्थान पर रहे l सर्किट डिजाईन मे धनञ्जय खरे प्रथम स्थान पर रहे l वेल्डिंग मे प्रिंस कुमार प्रथम स्थान पर रहे l कार्यक्रम का संयोजन आईआईएमटी कालेज ऑफ पोलिटेक्‍नीक के निदेशक उमेश कुमार ने किया। आईआईएमटी कालेज ऑफ पोलिटेक्‍नीक के निदेशक उमेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्‍वागत कर उनको सम्‍मानित किया

Share