ग्रेटर नोएडा के बिमटेक फाउंडेशन द्धारा बनाई जाएगी भव्य पुस्तकालय , यूपी के सीएम करेंगे उद्घाटन

(20/02/18) ग्रेटर नोएडा:–

ग्रेटर नोएडा के बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक ) सीएसआर विंग्स बिमटेक फाउंडेशन एवं रंगनाथन सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर एंड लाइब्रेरी डेवलपमेंट के संयुक्त प्रयास से  25 फरवरी 2018 को  माता गौशाला ,बरसाना (मान मंदिर सेवा संस्थान ट्रस्ट जिला मथुरा) में बिरला पुस्तकालय की स्थापना होने जा रही है | जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे | बिमटेक  के निदेशक डॉ हरिवंश चतुर्वेदी ने बताया कि मान मंदिर बरसाना मथुरा के गुरुकुल में  लगभग 500 से अधिक  छात्र-छात्राएं शास्त्र अध्ययन करते हैं एवं इस आश्रम की प्रबंधन समिति द्वारा एक पुस्तकालय स्थापित करने के लिए एक अनुरोध पत्र भेजा था | तत्पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने भी व्यक्तिगत रूप से भेंट कर अनुरोध किया था |

जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा के बिमटेक कॉलेज  ने एक भव्य पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया | साथ ही बिमटेक ने  भव्य पुस्तकालय स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी भी कर ली है | आपको बता दे की इस भव्य पुस्तकालय में 1500  किताबों के साथ ही साथ  डिजिटल संसाधन भी प्रयोग में लाए जाएंगे, जिसके माध्यम से आश्रम में अध्यनरत वेदों का ज्ञान प्राप्त करते विद्यार्थियों एवं आगुंतक धर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे | साथ ही किताबों के अलावा संस्था की तरफ से कंप्यूटर , एलसीडी  एवं पेन ड्राइव भी आश्रम को प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से वेदों का ज्ञान एवं भजन सुने और  देखे जा सकेंगे | इस पुस्तकालय के लिए किताबों का चयन धार्मिक देश ,प्रेम एवं महान दार्शनिकों के जीवन प्रसंग के आधार पर किया गया है |
Share