गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में रही । इसी कड़ी में ग्रेटरनोएडा के नालेज पार्क स्थित जी०एन०आई०ओ०टी कॉलेज में भी धूमधाम से ‘69वां ‘गणतंत्र दिवस मनाया गया I
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ०रोहित गर्ग ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर चेयरमैन बी०एल०गुप्ता ने छात्रों तथा स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम देश को टेक्नोलॉजी के छेत्र मे आत्मनिर्भर नही बना देते तब तक ये देश सही मांयनो में आजाद नही होगा। और ये जिम्मेवारी देश के युवा इंजीनियर परहै। दुनिया ने देखा कि किस तरह भारत अपने गणतंत्र के दम पर खुद को विश्वशक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में बढ़ चला है।
कार्यक्रम में राष्ट्रगान के साथ -साथ राष्ट्रगीत भी गाया गया ।
इस मौके पर जी.एन. आईं. ओ.टी. केयर्स के छIत्रो द्वारा नुक्कड़ नाटक और राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। संस्थान के निदेशक ने अपने संबोधन में छात्रों को स्वछता पर जोर देने को कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि आप बॉर्डर पर लड़कर ही देश की सेवा नही कर सकते आप देश को गरीबी, अशिक्षा से मुक्ति दिलाने में मदद करके भी देश की सेवा कर सकते है। भारत युवाओं का देश है और हमे इस अवसर का फायदा उठाना चाहिए।
इस मौके पर छात्र -छात्राओं सहित विभागों के प्रमुख तथा शिक्षक भी उपस्थित थे।