ग्रेटर नोएडा के आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज में डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रायोजित तीन द्विसीय तीसरे जोनल लेवल खेल उत्सव 2018 का सफलतापूर्वक समापन हुआ । साथ ही इस खेल उत्सव में एथलेटिक्स, फुटबाॅल, बास्केट बाॅल, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज खेलों में 12 काॅलेजो के लगभग 450 विद्यार्थीयों ने भाग लिया, जिसमें फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल व टेबल टेनिस (डब्लस), शतरंज (गर्लस) में नोएडा के जे.एस.एस. अकादमी आॅफ टैक्नीकल एजूकेशन काॅलेज के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस (सिंगल्स-बाॅइस) एवं शतरंज में आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज ग्रेटर नोएडा का दब-दबा रहा एवं बास्केट बाॅल (बाॅइस) में गलगोटिया काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलोजी, ग्रेटर नोएडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स में जे.एस.एस. नोएडा, गलगोटिया काॅलेज, एकयूरेट, एन.आई.ई.टी. एवं जी.एल.बजाज काॅलेज के छात्रों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में विभिन्न खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जीत करने वाले सभी विजेताओं को कार्यक्रम के सम्नवयक एवं संकाय सम्नवयक द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। सामूहिक खेलों-फुटबाॅल, बास्केट बाॅल, वाॅलीबाॅल प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जीत करने वाले विजेता टीमों को आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज के डीन अकादमिक, डाॅ गगनदीप अरोड़ा एवं डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर, डाॅ संजय यादव द्वारा ट्राॅफियाॅं प्रदान की गई।