*डीएम वाॅर रूम गौतमबुद्धनगर।*
*1. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में 22 वाॅ राष्ट्रीय युवा उत्सव कराने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद।*
*2. राष्ट्रीय युवा उत्सव में समस्त प्रदेशों से आये युवाओं का किया अभिवादन एवं आभार व्यक्त।*
*3. संकल्प से सिद्धी की ओर भारत को ले जाने में भारत के समस्त युवाओं की होगी महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री।*
*गौतमबुद्धनगर 12 जनवरी, 2018*
*उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर के युवक एवं युवतियों का आहवान करते हुये कहा कि पूरे भारत देश के विकास एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रांे में परिवर्तन लाने के लिए भारत देश के समस्त युवक एवं युवतियांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत देश का इतिहास गवाह है कि इस देश को आगे बढाने में हमेशा ही देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, और उन्हांेेने अलग-अलग क्षेत्रों मे अपनी प्रतिभा के माध्यम से भारत देश का नाम पूरे विश्व में विख्यात किया है। आज भारत देश पूरे विश्व में युवाओं का देश बन चुका है, और यहाॅ पर सबसे अधिक युवा वर्ग है। श्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार के द्वारा आयोजित 22 वंे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थें।*
*उन्होंने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश का युवा निरन्तर रूप से आगे बढ़ रहा है। आज उन्ही की प्रेरणा से स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 22 वाॅ राष्ट्रीय युवा महोत्सव भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। यह अपने आप में बहुत ही गौरव का विषय है, उन्हांेने कहा कि आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण उत्सव में पूरे भारत देश के प्रत्येक प्रदेश से युवा वर्ग द्वारा प्रतिभाग किया गया है। प्रतिभाग करने वाले समस्त युवा वर्ग का स्वागत करता हूॅ, और देश के माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूॅ, की आज उन्ही की प्रेरणा से प्रदेश में 22 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरूआत हुयी है। उन्हांेेने देशभर से आये युवा वर्ग का आहवान करते हुये कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी की जंयती के अवसर पर यह उत्सव मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द जी ने अपनी युवा अवस्था में देश की वैदिक परम्परा को वैज्ञानिक रूप में पूरे विश्व में प्रख्यापित किया। अतः भाग लेने वाले समस्त युवाआंे को उनसे प्रेरणा लेकर संकल्प लेते हुये अपने मिशन में आगे बढे़गे तो निरन्तर रूप से उन्हें सफलता प्राप्त होगी, जिससंे उनके स्वंय विकास के साथ साथ प्रदेश एवं देश का विकास भी संभव होगा।*
*उन्हांेेने युवा महोत्सव में युवतियांे की बराबर संख्या देखकर कहा कि यह कार्यक्रम संकल्प से सिद्धी की ओर प्रेरित कर रहा है, और इसके आयोजन से महिलाआंे के द्वारा जिस स्तर से प्रतिभाग किया जा रहा हैै। पूरा देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ेेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण से आये युवा वर्ग इतनी ठंड होने के बाद भी कार्यक्रम में उत्साहित प्रदर्शित हो रहे है, इससे स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि युवा देश की ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है और यहाॅ के युवाओं ने अपनी धमक एवं अपनी ऊर्जा से देश का नाम पूरे विश्व में प्रत्येक क्षेत्र में रोशन कर आदर्श प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने युवाओ का उत्साह बढातें हुये कहा कि जब यह ऊर्जा जीवन का मंत्र बनेगी तो युवाआंे में कुछ कर गुजरने की अवस्था, परिवर्तन की अवस्था, जीवन मरण की अवस्था से आगे निकलते हुये आगे बढ़ने की प्रेरणा सभी युवाआंे को मिलेेगी, और माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना संकल्प से सिद्धी की ओर सार्थक होगा। उन्हांेने कहा कि देश का इतिहास गवाह है कि देश में युवा वर्ग ने इस देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, शंकराचार्य के द्वारा सदाचार का पूरे विश्व में प्रचार किया गया। स्वामी विवेकानन्द ने देश व दुनिया के सामने भारत की वैदिक संस्कृति की वैज्ञानिक व्याख्या के साथ पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया। इस लिए टैगोर ने कहा था कि भारत को जानना है तो स्वामी विवेकानन्द को जानना होगा। अतः आज के युवाआंे को उनके चरित्र पर गहनता से मनन करते हुये तथा संकल्पित होते हुये अपने कार्य को आगे बढाना होगा। फिर निश्चित रूप से उनके विकास के साथ साथ देश का विकास भी संभव होगा।*
*माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित 22 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव मे एक अवसर प्राप्त हुआ है जिससे सभी युवा वर्ग एक दूसरे के प्रदेश की संस्कृति एवं प्रतिभा को जानेगंे। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव आगामी 16 जनवरी तक आयोजित होगा, यह एक अपने आप में अनूठा महोत्सव है, जिसमें युवक एवं युवतियाॅ बराबर रूप में प्रतिभाग कर रही है। आयोजित होने वाले उत्सव में युवा संसद एवं अलग अलग प्रदेशांे के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य आयोजन किये जायेगेे। जिससें प्रत्येक युवा को एक नयी दिशा प्राप्त होगी।*
*कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार के महानिदेशक दिलावर सिंह जी के द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव की रूपरेखा के संबध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देशभर से आये युवा वर्ग का उत्साह बढ़ाते हुये उन्हें संकल्प से सिद्धी का मंत्र दिया गया, और उनका आहवान किया गया कि सभी युवा वर्ग अपने अपने क्षेत्र में दृढ़ता से कार्य करते हुये देश के विकास को आगे बढ़ाने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।*
*इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 23 प्रतिभावान युवक एवं युवतियांे तथा 7 शैक्षिक संस्थाआंे को सम्मानित भी किया गया। जिसमें ए उमा शंकर कुमार, अंकित कवात्रा, आरूषि मित्तल, आशीष शर्मा, बुलुशु सूर्या वेकंट दुर्गाराज शेखर, दीक्षा हेमन्त डिंडे, गौरव दीप सिंह, हर्षित गुप्ता, जव्वाद खिजार पटेल, जया सागर, क्षेत्रिमयुम प्रेमदास सिंह, कुनाल सराफ, महेन्द्र सिंह दिलीप सिंह सोलंकी , मलाइका वाज, मंटू कुमार, माशा नजीम, नागा श्रवण किलारू, पी नवीन कुमार, प्रतीक बचानी, रूपम शर्मा, सात्विक मिश्रा, शिवम सेतिया, डाॅ विजिता विजय नायर सम्मलित है। इसी प्रकार जिन 7 संस्थाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया उसमें भोई फाउंडेशन, क्लाथ बाॅक्स फाउंडेशन, इंपीरियल सोसाईटी आॅफ इनोवेटिव इंजीनियर्स, जागृति, करूणालयम रूरल वेलफेयर सोसाइटी, मददगार परिवार एवं युवा शैक्षिक संस्था सम्मलित हैं। सभी व्यक्ति एवं संस्थाओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अनूठे प्रयास करते हुये विशेष कार्य किये गये है, जिनके सापेक्ष सभी को सम्मानित किया गया।*
*कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इंडोर स्टेडियम में चारों ओर भ्रमण करते हुये समस्त प्रदेश से आये युवा वर्ग का अभिवादन एवं उनका स्वागत किया, इस समय युवा वर्ग द्वारा लगाये गये योगी-योगी के नारों से इंडोर स्टेडियम गूंज उठा।*
*इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राजवर्धन सिंह राठौड़, माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सांस्कृति मंत्रालय डाॅ महेश शर्मा, भारत सरकार के सचिव ए0के0 दूबे, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, मंडलायुक्त डाॅ प्रभात कुमार, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह, अन्य अधिकारीगण, नेहरू युवा केन्द्र के निदेशक सुनील मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा जनपद के जनप्रतिनिधगण भी उपस्थिति रहें।-राकेश चैहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।*