इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने गुरूवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी को हाईस्कूल और 10 मार्च तक इंटर की होंगी.
बोर्ड की सचिव ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 7:30 से 10:45 बजे तक और दूसरी पाली का परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक होगा. वहीं बीच में 2 मार्च को होली पड़ने की वजह से 1 मार्च से 4 मार्च तक अवकाश रहेगा.
बता दें, कि बोर्ड परीक्षा 2018 के लिए 67 लाख, 2 हजार 483 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.इनमें से 37 लाख, 12 हजार 508 ने हाईस्कूल और 29 लाख, 89 हजार 975 ने इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है. 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षा की तुलना में हाईस्कूल और इंटर दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
गौरतलब है, कि 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 34 लाख, 1 हजार 511 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा के लिए 26 लाख 54 हजार 492 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.