ग्रेटर नॉएडा के बीटा 1 में काफी समय से समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है। जिसके कारण सेक्टरवासी बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है। वही आज इस सेक्टर की समस्याओं को देखते हुए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों ने बीटा 1 का दौरा किया | साथ ही सेक्टर के लोगो से आम समस्याओ को सुना भी गया | आपको बता दे की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तमाम अधिकारी इस दौरे में शामिल थे | वही
इस मौके पर सेक्टरवासी व् एक्टिव सिटिज़न के हरिंद्र भाटी ने बताया कि बीटा 1 सेक्टरवासी काफी समय से इन समस्याओं से जूझ रहे थे। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियो को इन समस्याओ से पहले काफी बार अवगत करा चुके थे लेकिन दौरा करने कोई नहीं आया | वही अचानक से प्राधिकरण के कई अधिकारियो ने सेक्टर का दौरा भी किया है इनको सभी समस्याओं से रूबरू भी हुए । वही इस सेक्टर में जो प्रमुख समस्या थी जैसे सेक्टर के चारो तरफ से फेंसिंग टूटी हुई , सेक्टर में पार्क की हालत काफी ख़राब हो चुकी और सभी पार्को की लाइट बंद पड़ी हुई , सेक्टर के अंदर पीजी का काम काफी धड़ल्ले से चला रहा है जिसके कारण असामाजिक तत्व के लोगो का रातो को आना जाना लगा रहता है | साथ ही इन्होने प्राधिकरण से माँग की है की इस सेक्टर में पीजी पर भी अंकुश लगाने की जर सेक्टर रुरत है। साथ ही सेक्टर के अंदर खाली ग्राउंड पड़ा है उसे बच्चो के लिए खेल का मैदान बनांया जाए ,ताकि बच्चे यहाँ पर खेलकूद का अभ्यास कर सके आदि जैसी काफी समस्याऔ से अवगत कराया गया और इन सभी समस्याओं को देखकर अधिकारियो ने जल्द से जल्द सही कराने का भरोसा भी दिया।