अगले साल से ग्रेटर नॉएडा निवासियों को मिलन े लगेगा गंगाजल, प्राधिकरण ने शुरू किया कार्य !

ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नॉएडावासियो के स्वास्थ के लिए अच्छी खबर है जल्द ही पीने के लिए शुद्ध गंगा जल मिलेगा , जल्द ही गंगाजल की ये परियोजना चालू हो जाएगी , और एक साल के अंदर ये परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी , गंगाजल लाने की परियोजना पर प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। पल्ला गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है और देहरे से पल्ला तक पाइप लाइन बिछाने का काम भी जारी है।ग्रेटर नोएडा में गंगाजल लाने की परियोजना पर एक दशक पूर्व काम शुरू हुआ था। परियोजना के लिए देहरे से लेकर पल्ला गांव तक जमीन अधिग्रहण का काम वर्ष 2007 में ही पूरा कर लिया गया था। किसान योजना में रोड़ा डाल रहे थे। वे बढ़ी दरों पर मुआवजे की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परियोजना से प्रभावित किसानों को 64 फीसदी दरें बढ़ाकर मुआवजा देने के लिए सहमत हो गया है। इसके बाद से किसान निर्माण कार्य में बाधा नहीं डाल रहे हैं। एनटीपीसी के पास गंग नहर से गंगाजल ग्रेटर नोएडा लाया जाएगा। गंगनहर पर देहरे के पास प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। पल्ला गांव में 210 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि परियोजना को अगले वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और अगले वर्ष ही शहर के नागरिकों को गंगाजल मिलना शुरू हो जाएगा।

Share