एफी-साईकल प्रतियोगिता में गलगोटिया काॅलि ज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी की जायकलै स एफी साईकल टीम का शानदार प्रदर्शन ।

पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर की पांच दिवसीय (सेई.एनआईएस) एफी-साईकल
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गलगोटिया काॅलिज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी की जायकलैस एफी साईकल टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। इस प्रतियोगिता में देश भर से 113 टीमों ने भाग लिया। इंडोरैंश टूरनामेंट में गलगोटिया की
जायकलैस टीम प्रथम स्थान पर रही। और प्रतियोगिता के फाईनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रेस के दोरान एफी-साईकल के दोनो चालक सौरव और प्रत्यूश ने मात्र 75 मिनट में 16 लैप्स की दूरी को 35 किमी0 की रफतार से पूरा करते हुए दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें टीम को एक लाख पाँच हजार रूपये की धनराशि के साथ मेडल और सर्टीफिकेटस दिये गए। दस हजार रूपये का वूमैन्स अवार्ड भी गलगोटिया टीम जायकलैस की कप्तान कुमारी शर्मिष्ठा के नाम रहा।टीम के सभी सदस्यों का आत्म विश्वास और उत्साह देखते ही बन रहा था। टीम के उपकप्तान रजनीश ने कहा की इस एफी-साईकल का निर्माण उच्चकोटी की गुणवत्ता के साथ, साथ प्रर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान मंे रखते हुए किया गया है। टीम के मेंटोर जे0के0 यादव और प्रदीप कुमार बसंतवानी ने इस एफी-साईकल के निर्माण के समय सभी स्तरों की जांच करते हुए तकनीकि रूप से टीम की सहायता की। टीम की सफलता पर काॅलिज के सी0इर्0ओ0 धु्रव गलगोटिया ने टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है |

Share