जनपद के दिव्यांगों को प्राप्त होगा अनुदान।
गौतम बुद्ध नगर 25 अक्टूबर 2017
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जनपद के समस्त दिव्यांग जन का आहवान करते हुये, उन्हंे जानकारी दी है कि जनपद के ऐसे दिव्यांग जिनका विवाह 1 अप्रैल 2016 के बाद हुआ हो, उन्हें युवक के दिव्यांग होने पर 15 हजार रूपये तथा युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रूपये तथा युवक व युवती दोनों के दिव्यांग होने पर 20 हजार रूपये की धनराशि अनुदान प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जायेगी एवं जिनका विवाह 8 जून 2017 के बाद हुआ हो, उन्हें युवक के दिव्यांग होने पर 15 हजार रूपये तथा युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रूपये तथा युवक व युवती दोनों के दिव्यांग होने पर 35 हजार रूपये की धनराशि अनुदान प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र दिव्यांग जन आगामी 10 नवम्बर तक कार्यालय जिला दिव्यांग जन विकास विभाग सूरजपुर कमरा नम्बर 107 या अपने खण्ड विकास अधिकारी से आवेदन पत्र प्राप्त कर, अपना आवदेन पत्र भरकर प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर योजना का लाभ उठा सकतें है।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांग जन जिनकों विभाग द्वारा संचालित पंेशन योजना का लाभ मिल रहा है। सभी अपना आधार कार्ड, बैक पासबुक की छायाप्रति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र व अपनी दो फोटो अविलम्ब कार्यालय जिला दिव्यांग जन विकास विभाग सूरजपुर कमरा नम्बर 107 में जमा करा दें। अन्यथा की स्थिति में पंेशन की धनराशि उनके खातो में नही भंेजी जायेंगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लाभार्थी की होेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिन पेंशनरों का खाता जिला सहकारी बैक में है, वे सभी अपना खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैक में खुलवाकर खाता संख्या कार्यालय में अविलम्ब उपलब्ध करा दें, ताकि पेंशन की राशि अविलम्ब उनके खातो में भंेजी जा सकें।