GREATER NOIDA SCHOOLS INSPECTED TO CHECK SECURITY MEASURERS

*जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर।।।।।।।।।।।।। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन सिंह के निर्देशन में आज जनपद में उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस, फायर विभाग के अधिकारी, एआरटीओ एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से ग्रेटर नोएडा के प्रज्ञान स्कूल एवं विश्व भारती में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया और वहां पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर जांच की गई । उप जिलाधिकारी ने पाया कि वर्तमान तक दोनों ही स्कूलों में वहां पर कार्य करने वाले अध्यापक एवं अन्य स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है। उनके द्वारा बताया गया स्कूल के द्वारा पुलिस विभाग को सभी के आवेदन भेज दिए गए हैं। निरीक्षण में यह भी पाया गया सीसीटीवी कैमरे दोनों स्कूलों में लगाए जा रहे हैं । इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने यह कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश स्कूल संचालकों को दिए । सयुंक्त टीम में फायर ऑफिसर के द्वारा अग्नि यंत्रों की जांच की गई जो मौके पर सही पाए गए । इसी प्रकार एआरटीओ के द्वारा बसों की भी मौके पर जांच की गई जिनका मानकों के अनुरूप संचालन पाया गया। उप जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने दोनों ही स्कूलों में स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्कूल संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर निरंतर रूप से गंभीरता के साथ कारवाई की जाए और स्कूल आरंभ होने तथा छुट्टी के दौरान बच्चों के द्वारा बसों में बैठने की व्यवस्था स्कूल संचालकों के द्वारा ठीक से कराई जाए ताकि सभी बच्चे सुरक्षित रूप से अपने अपने घर पहुंचे। इसी प्रकार स्कूल संचालकों के द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा के लिए निरंतर स्टाफ लगाकर कार्य किया जाए। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर*

Share