RAVI BANSAL
UDYOG VYAPAR MANDAL
ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री में हुई अग्नि दुर्घटना लखनऊ तक का फोन खटखटाने के बाद 45 मिनट के बाद एक फायर गाड़ी लाई और 1000 लिटर से ज्यादा पानी नहीं था उसके पास लखनऊ फोन करते के साथ ही पुलिस की गाड़ी आ गई और वह वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने शुरू हुई पानी खत्म होने के बाद में वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे
40 40 किलो के LPG गैस सिलेंडर जिनकी संख्या 80 के करीब थी प्लांट में थे और पब्लिक नजदीक से उनको देख रही है वीडियो बना रही है अगर चार पांच सिलेंडर एक साथ ब्लास्ट कर जाते तू वीडियो बनाने वालों का भी वीडियो बन जाता
पुलिस ने पब्लिक को भी पीछे हटाने की कोई कोशिश नहीं की उसके लिए भी लखनऊ पर फोन करना पड़ा CO पहुंचे
परंतु रिकॉर्डिंग जा रही थी
पुलिस स्टाफ fire सब टाइम पास कर रहे थे
कुछ तो आनंद भी हो रहे थे क्या यह है हमारा समाज बड़ा दुख होता है सब देखकर मोदी जी का मेक इन इंडिया कैसे चलेगा कहीं बंद हो रहा है मेक इन इंडिया कहीं फेल हो रहा है और जल् रहा है
.
…