Levy tax on agriculture

खेती से आय पर भी आयकर जरूर लगना चाहिए जिससे कालेधन को व्हाइट न किया जा सके परंतु यह ध्यान देना भी जरूरी है कि खेतीमें आए दिन होने वाले नुकसान भी अनेक तरह के होते हैं यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसान खेती करना बंद कर देगा।
प्राय: बड़े कुछ लोग काले धनसे बड़े बड़े फार्म खरीद कर काल्पनिक खेती आय दरशा कर आयकर विभाग तथा सरकारके अन्य विभागों को भी धोखा देकर कर चोरी करते हैं और काले धन को सफेद करते हैं ।काले धन वाले ही ज्यादातर ईमानदार अफसरों व सरकार को कार्य करने में बाधक हैं। हरिश गुप्ता पूर्व महासचिव वरिष्ठ नागरिक समाज ।

Share