Must watch plays @bimtechnoida today and tommorroe

बिमटेक के ३०वे स्थापना दिवस उत्सव पर हमारे सादर निमंत्रण को स्वीकार करें|

आज रात्रि ठीक 7 बजे बिम्टेक केम्पस में मशहूर नाटक " जिन लाहौर नही देख्या " का शो है। इस के लेखक श्री असगर वज़ाहत है और निर्देशक है अस्मिता थिएटर ग्रुप के संस्थापक श्री अरविंद गौर। भारत के बंटवारे की मार्मिक दास्तान जब देश तो बंटा किन्तु दिल नही|

१ अक्टूबर, शाम ७ बजे बिमटेक कैंपस में अस्मिता थिएटर ग्रुप के द्वारा एक और नाटक का मंचन होगा जिसका नाम "मोटेराम का सत्याग्रह" है . यह हमारे शासन पर प्रसंग दिखाती हुई लेखक मुंशी प्रेमचंद की लिखी हुई एक उल्लसित कहानी के ऊपर आधारित है जो की नायक मोटेराम के द्वारा दर्शायी गयी है .

आप सभी आमंत्रित है। सीनियर सिटिजंस के लिए ५० सीट रिज़र्व की गयी है। कृपया 6.45 बजे तक स्थान ग्रहण करे।

डॉक्टर एच चतुर्वेदी ,
निर्देशक , बिमटेक

Share