ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस साल के अंत तक 68 और गांवों तक जलापूर्ति पहुंचाने की तैयारी कर ली है। इसके बाद ग्रामीणों को स्वच्छ और गंगाजल मिश्रित मीठा पानी मिल सकेगा। कुल 112 गांवों तक जलापूर्ति की योजना है, जिसमें से 43 गांवों में जलापूर्ति हो रही है।
दरअसल, आगामी अक्तूबर तक ग्रेटर नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति शुरू करने की तैयारी है। इसका फायदा ग्रामीणों को भी मिलेगा। प्राधिकरण वर्तमान समय में 43 गांवों में जलापूर्ति कर रहा है। इनमें जैतपुर/वैशपुर, लखनावली, मुबारकपुर, हबीबपुर, ऐमनाबाद, साकीपुर, तुगलपुर, जलपुरा, सादोपुर, नामौली,रामपुर जागीर, नटों की मढ़ैया, बल्ला की मढ़ैया, घोड़ी-बछेड़ा, चूहड़पुर खादर, सफीपुर, ब्रह्मपुर गजरौला (नवादा), मथुरापुर, मुर्शदपुर, ऐच्छर, क्यामपुर, बिरौंडी, बिरौंडा, रिठौरी, डाढ़ा, अमरपुर, अटाई मुरादपुर, बिसायच, दादूपुर, इमलियाका, लुक्सर, पीपलका, पौव्वारी, सैनी, धूम मानिकपुर, सुत्याना, तुस्याना, पाली, रायपुर बांगर, अजायबपुर, मायचा, मलकपुर, कनारसी गांव शामिल हैं। तीन अन्य गांवों (बागपुर, गुलिस्तानपुर व डाबरा) में आपूर्ति शीघ्र शुरू करने की तैयारी है। पाइपलाइन को दुरुस्त किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर शेष सभी गांवों तक जलापूर्ति पहुंचाने की कोशिश तेज हो गई है। अब 22 और गांवों में जल्द ही जलापूर्ति करने की तैयारी है। इनमें ग्रेटर नोएडा के गांव अच्छेजा, हैबतपुर, मिलक लच्छी, रोजा याकूबपुर, देवला, रोजा जलालपुर, चचूला, दाउदपुर, हतेवा, खानपुर, सलेमपुर गुर्जर, रोशनपुर, लड़पुरा, कासना, गुर्जरपुर, मकौड़ा, पतवाड़ी, सुनपुरा, कुलेसरा, खोदना खुर्द व वैदपुरा शामिल हैं। इन गांवों में पानी पहुंचाने के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। जहां पर पानी की लाइन पहले से डाल दी गई है उनको जोड़ा जाएगा और जहां पर पानी लाइन नहीं डाली गई है वहां पर पानी की लाइन डाली जाएगी।
इन गांवों की पूरी हो रही कागजी प्रक्रिया
ग्रेटर नोएडा के 44 गांव ऐसे हैं, जिनमें पानी पहुंचाने के लिए कागजी औपचारिकता पूरी का जा रही है। इनमें छोटी मिलक, इटैहरा, भोला रावत, सादुल्लापुर, तिलपता करनवास, भनौता, हल्दौनी, सूरजपुर, बोड़ाकी, थापखेड़ा, घंघोला, जुनैदपुर, नवादा, बिसरख, अमीनाबाद उर्फ नियाना, तालड़ा, बिलासपुर, बुलंदखेड़ा, पतलाखेड़ा, जानीपुरा, चिपियाना खुर्द, घरबरा, खेड़ा चौगानपुर, खेरली हाफिज, ननवा का राजपुर, पल्ला, रामपुर-फतेहपुर, झालड़ा, कैलाशपुर, कनारसी, खैरपुर गुर्जर, सिरसा, युसुफपुर चक शाहबेरी, खेड़ी, हजरतपुर, जुनपत, चिपियाना बुजुर्ग, आमका, रघुनाथपुर, खोदना कलां, रसूलपुर, श्योराजपुर, रोहिल्लापुर और जान समाना शामिल हैं।