ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी जीएम राजीव त्यागी न े किया सेक्टर बीटा-1 का निरिक्षण !

कल ग्रेटर नॉएडा में आयोजित हुई परीचौक.कॉम चाय पे चर्चा कार्यक्रमके दौरान ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के जी एम प्रोजेक्ट राजीव त्यागी के समक्ष एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य और बीटा-1 सेक्टर निवासी हरिंदर भाटी ने सेक्टर की समस्याओं को उनके सामने उठाया था और उनसे सेक्टर में भ्रमण करने का अनुरोध किया था।

उस क्रम में तत्पर कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारी राजीव त्यागी ने आज सेक्टर निवासियों के साथ सेक्टर का दौरा किया और वहां की समस्याओं को सुना।

हरिंदर भाटी ने बताया की , "आज दिनांक 25/09/2017 को हमारे अनुरोध पर प्राधिकरण के जी॰एम॰ श्री राजीव त्यागी जी ने हमारे सेक्टर बीटा -एक का निरीक्षण किया और बहुत ध्यान से सभी समस्याओ को देखा और उनको हल कराने का आश्वासन दिया वो काफ़ी समय पैदल घूम कर ख़ुद जनता की परेशानी का अवलोकन किया ..
जिन समस्याओं को बताया गया वो निम्न है …
१ ) सेक्टर में रोड की स्ट्रीट लाइट ख़राब है और ज़्यादातर पेड़ों के बीच में आने से असुविधा होती है
२ ) सेक्टर में सफ़ाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है
३ ) सेक्टर के पार्कों की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में है घास व गंदगी सभी जगह है
४ ) रिलायंस फ़ेस वाले मार्केट में गंदगी और अतिक्रमण के कारण बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है
५ ) प्राधिकरण के आवासीय कॉलोनी के सामने पड़े रिक्त स्थान को पार्क के रूप में बनाने का अनुरोध किया
६ ) सेक्टर में अनेकों जगह मलबे के कारण बहुत असुविधा होती है उसे हटाने और मेन हाल के कवर कराने का भी अनुरोध किया
७ ) सेक्टर के बरात घर की सफ़ाई और उसके चारों तरफ़ की चारदीवारी कराने की मॉग की है
हम सभी सेक्टरवासियों की तरफ़ से जी॰एम॰ साहब और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते है और उनसे पुनः सेक्टर की समस्याओं को हल कराने की प्रार्थना करते है "!

जी ऍम प्रोजेक्ट राजीव त्यागी ने समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने का भरोषा दिलाया है।

Share