जहाँ यूपी सरकार कोशिश कर रही है कि राज्य से अपराधों को ख़त्म किया जाये वहीँ राज्य की जनता के प्रहरी ही कानून से खिलवाड़ कर रहे है । ऐसा ही वक्या यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी थाना पुलिस द्वारा देखने को मिला है ।
आप को जानकारी के लिया बता दें की बीते 3 सितंबर को दादरी के नई आबादी का रहने वाला बच्चा भूरा लापता हो गया था। उनके परिजनों ने अपने बच्चे की थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद बच्चे की तलाश दादरी पुलिस ने करनी शुरू कर दी ।
दादरी पुलिस को जंगल में बच्चे का शव मिला बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई थी। और जंगल में शव को ठिकाने लगा दिया गया। बच्चे का शव मिलने के बाद उन्होंने बच्चे के परिजनों को बताए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। आज मृतक के कपड़ों से परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पर परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने किसी के दबाव में आ कर हमारे बच्चे का अंतिमसंस्कार कर दिया जब बच्चे का शव पुलिस को मिल गया था तो उन्हें क्यों नहीं हमें दिया। पुलिस की इस लापरवाह रवैये को देखते हुए परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिल कर दादरी थाने का घेराव किया।