डी.पी.एस, ग्रेनो के विभोर व सृजन ने जीती अंत र्विद्यालयी डॉ. विद्या टोपा हिंदी वाद–विवाद प्रतियोगिता

2 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के विभोर जैन एवं सृजन साहू ने डीपीएस मथुरा रोड में कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित 37वीं अंतर्विद्यालयी डॉ. विद्या टोपा हिंदी वाद–विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ध्यातव्य है कि डीपीएस मथुरा रोड में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 37 वर्ष पूर्व से आयोजित हो रही है तथा इसमें दिल्ली, एनसीआर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेते हैं।प्रतियोगिता में विभोर जैन को श्रेष्ठ तीन वक्ताओं में भी चुना गया और इसके लिए ‘सर्वश्रेष्ठ वक्ता’ ट्रॉफ़ी भी प्रदान की गई।

इस बार प्रतियोगिता का विषय ‘संचार के साधनों ने आज के मनुष्य को संवेदनहीन बना दिया है’ था, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी के लिए निर्धारित समय 4 मिनट था।प्रतियोगिता में अपने अकाट्य तर्कों से सर्वाधिक अंक अर्जित कर डीपीएस ग्रेनो के प्रतिभागियों ने ‘चल वैजयंती’(रोलिंग ट्रॉफ़ी) पर कब्ज़ा किया।इस जीत के लिए विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ने विभोर जैन सृजन साहू तथा हिंदी विभाग को बधाई दी।

Share