“अगर जेपी ने नहीं पूरा किया वादा, फ्लैट बेच कर पैसे देगा प्राधिकरण”, सीईओ यमुना प्राधिकरण

फ्लैट खरीदारों की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी सख्त है | जिस तरह जेपी इंफ्राटेक ने खुद को दिवालिया घोषित करने की कवायद शुरू की है उसको लेकर जेपी से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट बायर्स के  खरीददारों और निवेशकों में एक अनिश्चितता का माहौल है।

आज युमना प्राधिकरण ने अपने कुछ प्रोजेक्ट्स से जुड़े जेपी के निवेशकों को एक बड़ी राहत दी है | युमना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया की जेपी  अगर अपना वादा पूरा नहीं कर पाता है तो जेपी के निवेशकों को फ्लैट बेचकर प्राधिकरण पैसा देगी | परन्तु यह योजना सिर्फ यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 25 स्थित जेपी के प्रोजेक्ट के लिए लागू है जो एनसीअलटी के अंतर्गत नहीं आता है।  अभी के फैसले के मुताबिक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के निकट सेज़ में स्थित एक प्रोजेक्ट के बायर्स को केवल प्राधिकरण यह राहत मुहैया करा सकता है।

Share