Reservation has become a big problem : HARISH GUPTA VARISTHA NAGRIK SAMAJ

आरक्षण एक समस्या बन गया है।इसे संविधान में कुछ अवधि के लिए ही किया गया था जिसे सरकारें बिना रिवयू किए बढादेती हैं।इसका लाभ कुछ विशेष परिवारों व *जातियों को ही हो पाया है पूरे अनुसूचित वर्गको लाभ नहीं पहुँचा है जो लाभ से पूर्णया वंचित हैं उनमें भी असंतोष है अतः इसे रिवयू किया जाना चाहिए और जो परिवार व जातियाॅ लाभान्वित हो चुके हैं अब उनके इसथान पर नीडी नीचे कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलना चाहिऐ।उदाहरणके लिए यदि एक परिवार से आरक्षण का लाभ लेकर IAS हो जाता हो तो उस परिवार को आगे आरक्षण का लाभन मिलकर सामान्यकोटे सेही लाभ मिले। कोटा संविधान के अनुसारनिर्धारित है फिर भी आए दिन कभी गूजर समाज,कभीजाट और कभी पटेल आदि आरक्षण की माँग करते है यह तो उनकाहक है। कया रेलगाड़ी बस वाहन घर दफतर मोल जलाना, रेलवे बसे रोककर यातायात बाधित करना लोगों को मानना पुलिस पर पत्थरो और अब तो कोटे से वार कहां तक उचितहै। सफेद सफेद कपड़े पहनकर रेलवे को जाम करना यह फैशनहो गया है।शालीनता से अपनीमाॅग रखने का रिवाज खत्म हो गया है।मोदी जी अब आपका राज्य है कया इसी तरह बरबादी होती रहेगी ?कया अनुशासनहीनता तोड़ फोड़ ऐसे ही आपके राजय में भी चलती रहेगी *इस समय देश सीमाऔ से कम अनवर से अधिक असुरक्षित है।सरकारी सहायता अनुदान से चलने वाली संस्था में भी देश द्रोह पनपरहा है।नेता जिन्हें जनता चुनती है उनमें से कुछ ,चंद लोगो को साथ ले अराजक तत्वो का समर्थन क करते देखे जाते है।ऐसे नेताओं को बेनकाब करना व उसे सजा देना राजा का धर्म है। मा0 पधानमंत्री जी राज धर्म निभाने का समय है निभाईए कुर्सी की चिंता न करिऐ।ईशवर आपकी मदद करेगै। हरिश गुप्त अभयास की कमी के कारण कुछ कमी रही जिसकै कारण उपरोक्त message 4बार मे गयाहै।कुछ corrections भीहैं। ( मानना)मारना, (कोटे) कटटा,(अनवर) अंदर । हरिश गुप्ता

Share