स्टाम्प राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से ड ीएम बी एन सिंह के द्वारा किया गया सघन निरीक्ष ण

गौतमबुद्धनगर बी एन सिंह के द्वारा स्टाम्प ड्यूटी से मिलने वाले राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से सेक्टर 44, सेक्टर सेक्टर 136 ,तथा फेस 2 नोएडा में 6 स्थानो पर पंजीकृत रजिस्ट्रियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया गया इस सम्बन्ध में उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त, एआईजी स्टांप तहसीलदार तथा सभी सब रजिस्ट्रार को भी स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा शासन स्तर से पंजीकृत रजिस्ट्री के सत्यापन के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उनका शत-प्रतिशत रूप से स्थल निरीक्षण करते हुए यह देखा जाए कि कहीं पर रजिस्ट्रीकर्ता के द्वारा स्टाम्प चोरी तो नहीं की गयी है उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं मौके पर जाकर रजिस्ट्री की जांच करेंगे और उसके फोटोग्राफ्स तथा विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे ताकि स्टाम्प ड्यूटी में होने वाली चोरी की धनराशि वसूल की जा सके ज्ञातव्य हो कि शासनादेशनुसार जिलाधिकारी को एक माह में 5 स्थानों पर, एआईजी को 50 स्थानों पर, अपरजिलाधिकारी को 25 स्थानों पर, तहसीलदार सदर तथा सब रजिस्ट्रार सदर 20 स्थानों पर एवं अन्य सब रजिस्ट्रार तथा तहसीलदारों के द्वारा 10 स्थानों का स्थल निरीक्षण करते हुए पंजीकृत रजिस्ट्रियों की जांच कर स्टाम्प कर चोरी के सम्बन्ध में जांच करने के निर्देश हैं इसी सम्बन्ध में जिलाधिकारी के द्वारा आज सघन दौरा करते हुए पांच स्थानों पर रजिस्ट्रियों की जांच की गई इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी के संज्ञान में आ रहा था कि अधिकारियों के द्वारा स्वयं न जाकर अपने अधीनस्थ स्टाफ के माध्यम से जांच कराई जा रही है जिसे उन्होंने बहुत ही गंभीरता से लिया और सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके द्वारा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए जो उन्हें प्रत्येक माह लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उनके द्वारा मौके पर जाकर पंजीकृत रजिस्ट्री की जांच की जाएगी और यदि कहीं पर स्टाम्प कर की चोरी का प्रकरण प्रकाश में आएगा तो उसके सम्बन्ध में राजस्व वसूली की कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों से फोटो सहित रिपोर्ट देने को कहा है

Share