ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से खुले हुए नाले में गिरकर बच्चे की मौत हो जाने के बाद शहर के नागरिक आक्रोशित है!
दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सेक्टर के लोग ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के नए ऑफिस पर पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए धरना दिया.
दूसरी तरफ टेन न्यूज़ द्वारा प्रकाशित की गई खबर का संज्ञान लेते हुए जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस को मामले की जांच कर लापरवाही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने के लिए निर्देशित किया है .
दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही विभागीय लापरवाही परेशानी के साथ साथ जानलेवा भी साबित होती जा रही है. हजारों करोड़ के बजट वाले प्राधिकरणों का ऐसा रवैया दिन प्रतिदिन लोगों में गुस्सा बढ़ाता जा रहा है .