न्यू नोएडा परियोजना: दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों में होगा विकास

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यू नोएडा परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों में विकास कार्य किया जाएगा। यह परियोजना दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) के तहत आती है¹।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि न्यू नोएडा को विदेश के आधुनिक शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। हर वर्ग के लिए अलग योजनाएं होंगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की खामियों को इस परियोजनाओं में दूर किया जाएगा।

न्यू नोएडा में स्मार्ट और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की जाएगी। नोएडा अथॉरिटी और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया है। जिससे मास्टर प्लान में ट्रैफिक मैनेजमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

इस परियोजना के तहत स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, रियल-टाइम ट्रैफिक मैनेजमेंट और क्राउड मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी। कैमरों की मदद से न केवल यातायात की निगरानी की जाएगी, बल्कि असामाजिक गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।

न्यू नोएडा का विकास गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 84 गांवों में किया जाएगा। यह विकास कार्य चार चरणों में वर्ष 2041 तक पूरा किया जाना है। प्रथम चरण में 2027 तक 3,165 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा। द्वितीय चरण में 2032 तक 3,798 हेक्टेयर, तृतीय चरण में 2037 तक 5,908 हेक्टेयर और अंतिम चरण में 2041 तक 8,230 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share