भारत विकास परिषद ने स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 नवंबर, 2024): भारत विकास परिषद गौतमबुद्ध शाखा ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर मंगलमय इंस्टीट्यूट, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया, जहां स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भारत विकास परिषद की अध्यक्ष सविता शर्मा ने बताया कि 26 नवंबर को संस्था का स्थापना दिवस मनाया जाता है, और इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रक्तदान शिविर और कैलाश हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सविता शर्मा ने कहा, “यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के कल्याण के लिए ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से योगदान करें।”

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 102 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 42 बच्चों के रक्तदान के लिए आवश्यक हीमोग्लोबिन स्तर न होने और अन्य कारणों से रक्तदान नहीं हो सका। शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कि जरूरतमंद मरीजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ ही, सभी रक्तदानियों ने कैलाश हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का भी लाभ उठाया। इस शिविर में जनरल फिजिशियंस, आँखों की जांच, सर्जन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे।

इस आयोजन में भारत विकास परिषद गौतमबुद्ध शाखा के प्रमुख सदस्य सविता शर्मा, अजेय गुप्ता, मुकुल गोयल, आशुतोष गुप्ता, विकास गर्ग, अनूप वर्मा, शैलेश वाष्णेय, पदमा वर्मा, विनय गुप्ता, कपिल गर्ग, आदित्य अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, और गौरव बंसल के अलावा मंगलमय इंस्टीट्यूट के चेयरमैन, डायरेक्टर और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

यह रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच अभियान एक सफल पहल साबित हुआ, जिसने समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब और भारत विकास परिषद के संयुक्त प्रयासों को सराहा गया, जिन्होंने समाज के कल्याण के लिए इस आयोजन को संभव बनाया।।

Share