*जहांगीरपुर में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद*
*एस डी एम व सीओ जेवर की मौजूदगी में नवाज अदा की गई*
*जहांगीरपुर-(विनय शर्मा)*कस्बे में आज झाझर रोड पर स्थित ईदगाह पर ईद की नवाज सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक सम्प्पन हुई धूम अमन और भाईचारे की मांगी गई दुआ रमजान का एक महीना खत्म हो गया है 26 जून को ईद मनाई गई इस दिन मुस्लिम मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं ईद के दिन परिवार वाले व् दोस्त इकट्ठे होकर एक दूसरे से गले मिलते हैं सब लोग साथ में मिलकर खाना खाते हैं ईद-उल-फितर मुस्लिम कैलेंडर में ईद-उल-फितर का अपना महत्व है इसका कनेक्शन किसी ऐतिहासिक घटना से नहीं है यह वह दिन होता है जिस दिन मुस्लिम अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं रमजान के दिनों में मजबूती देने के लिए अदा किया है रमजान का इस्लाम में बहुत बड़ा महत्व है रमजान के 1 महीने के दौरान सूरज उगने से लेकर डूबने तक उपवास रखा जाता है ईद के दिन लोग मस्जिदों में जाकर इकट्ठे होकर नवाज अदा करते हैं इस दिन नए कपड़े पहने जाते हैं नए नए पकवान बनाए जाते हैं ईद के दिन गिफ्ट कार्ड भी एक-दूसरे को भी दिए जाते हैं ईद खुशी के तौर पर मनाई जाती है यह वह खुशी होती है जो एक अहम काम पूरा करने पर मिलती है इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर शुभी काकन पुलिस क्षेत्र अधिकारी जेवर दिलीप सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचंद शर्मा सभासद बालेंद्र कौशिक भा कि यू जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी चौकी प्रभारी कुलदीप मलिक आतिफ खान का काशिम अल्वी शाहरुख इदरिशी आमिर अल्वी मौलाना रिहान रचित आर्य संदीप नादर फजले आलम सलमानी के अलावा कस्बे के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे व् सभी क्षेत्रवासियों की ओर से ईद उल फ़ितर की दिली मुबारकबाद दिया
*(रिपोर्ट विनय शर्मा पत्रकार जहांगीरपुर)*