टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 नवंबर, 2024): बाल दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, सिग्मा-1 में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का शानदार समापन हुआ। तीन दिन तक चले इस महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 17वीं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अनीता मावी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अलका चौहान, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अपर सांख्यिकी अधिकारी, उपस्थित रही।
समारोह में स्कूल के संस्थापक गौरव गुप्ता, नम्रता गुप्ता, प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू कौल रैना, उप प्रधानाचार्या मेहर अफशां, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावकगण उपस्थित थे।
संपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा वंदे मातरम् देश गीत और म्यूजिकल परफॉर्मेंस से हुई, इसके बाद एक आकर्षक परेड का आयोजन हुआ। आगंतुक अतिथियों ने मिलकर ज्योति प्रज्ज्वलन किया और फिर नीले गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जो एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। उप प्रधानाचार्या मेहर अफशां ने छात्रों को खेलों के प्रति श्रद्धा भाव रखने के लिए खेल कर्तव्य शपथ दिलाई। इसके बाद, विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की वंदना के साथ खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। खेल प्रतियोगिताएं और विजेता इस महोत्सव में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में कई खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
100 मीटर रेस (लड़के, सीनियर विंग)
प्रथम स्थान: सौरभ कुमार (11अ)
द्वितीय स्थान: निशांत शर्मा (11बी)
तृतीय स्थान: आदित्य (12बी)
200 मीटर रेस (लड़के, नवीं- दसवीं)
प्रथम स्थान: ईशांत (10डी)
द्वितीय स्थान: आरव (10बी)
200 मीटर रेस (लड़की, सीनियर विंग)
प्रथम स्थान: स्नेहा (11ए-1)
द्वितीय स्थान: ईशा सिंह (12ए)
तृतीय स्थान: श्रेया (12ए)
400 मीटर रिले रेस (लड़के, 7-8 कक्षा)
प्रथम स्थान: पृथ्वी, अर्णव, देवित और विधान
द्वितीय स्थान: वंश, शिवम, आरव और यथार्थ
तृतीय स्थान: देव कुमार, रोनित भाटी, दिव्यांशु यादव, अक्ष
नन्हें-मुन्नों की प्रिंसेस रेस (नर्सरी)
प्रथम स्थान: ऑलिविया, अस्मित (नर्सरी ए)
द्वितीय स्थान: आदविक त्यागी, भाविक चौहान (नर्सरी)
तृतीय स्थान: वैदिक, दिव्या (नर्सरी ए)
ब्लास्टिंग बैलून रेस
प्रथम स्थान: ममनन (2ए)
द्वितीय स्थान: विवान कुमार
तृतीय स्थान: उज्ज्वल कौशिक (2सी)
कलेक्टिंग द ट्वॉयज (जूनियर केजी)
प्रथम स्थान: शिवि
द्वितीय स्थान: वंशाली
तृतीय स्थान: नियति
विद्यालय की प्रबंधन समिति ने शैक्षिक संस्था अक्षरधाम मंदिर को ₹11,000 और किताबों का अनुदान दिया, जो असहाय बच्चों की शिक्षा में कार्यरत हैं। इस संस्था का संचालन समाज सेविका अंबादिपुडि लक्ष्मीसूर्या द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू कौल रैना ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उप प्रधानाचार्या मेहर अफशां ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
इस समापन कार्यक्रम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के समर्पण और मेहनत को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।