ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो का भव्य उद्घाटन: नवाचार और आधुनिक शिक्षा का महासंगम

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 नवंबर 2024): नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से तीन दिवसीय ‘भारत शिक्षा एक्सपो’ का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। उन्होंने इसे आधुनिक शिक्षा का अनोखा संगम बताते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा अब शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बन गया है, जहां देश-विदेश के छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर नवाचार और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्सपो में 51 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी और एक लाख से अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं। कक्षा 9 से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीकी, और रचनात्मकता से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई है, जो दर्शकों को बेहद आकर्षित कर रही है।

बदलते समय की चुनौतियों से निपटने का माध्यम बनेगी शिक्षा: डॉ राकेश कुमार

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आज मानव जाति के सामने पर्यावरण, प्रदूषण, आर्थिक अस्थिरता जैसी कई चुनौतियाँ खड़ी हैं, जिनसे निपटने के लिए शिक्षा ही एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों को शिक्षा का हिस्सा बनाना और नई खोजों से छात्रों को अवगत कराना ही इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा जगत के प्रमुख लोगों को एक मंच पर लाकर सार्थक संवाद स्थापित करना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है, जिससे समाज और देश को इन चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बढ़ावा देने की दिशा में कदम: डॉ हरिवंश चतुर्वेदी

प्रसिद्ध शिक्षाविद् और एक्सपो के अध्यक्ष डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने इस आयोजन को नवाचार के प्रोत्साहन और शिक्षा, उद्योग, तथा सरकार के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा पद्धतियों को सुदृढ़ करना इस आयोजन का उद्देश्य है। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के प्रमुख शिक्षण संस्थान जैसे गलगोटिया विश्वविद्यालय, जीएल बजाज, आईटीएस, आईआईएमएल और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की टीमें भी भाग ले रही हैं।

आकर्षण का केन्द्र बने विभिन्न जोन और सेशन

प्रदर्शनी के प्रमुख आयोजन हॉल नंबर 1 और 3 में हो रहे हैं, जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। इसमें हैकथॉन, आइडियाथॉन, स्टार्टाथॉन, डिज़ाइन थिंकिंग सेशन, काउंसलिंग सेशन, क्विज, नुक्कड़ नाटक, पैनल चर्चा और वर्कशॉप जैसे सत्रों का आयोजन हो रहा है। छात्रों के लिए स्कूल जोन में प्राइमरी से सेकेंडरी एजुकेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जो बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। कॉलेज और विश्वविद्यालय जोन में उच्च शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, और रिसर्च के अवसरों पर फोकस किया गया है। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट, फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स जोन भी हैं, जहाँ प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीक से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो रही है।

इस तरह का आयोजन ग्रेटर नोएडा में पहली बार हो रहा है, जो शिक्षा में नवाचार और नई सोच को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार, तकनीक, और संस्कार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share