ग्रेटर नोएडा: सड़क हादसे में 5 की मौत, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब नोएडा से परी चौक की ओर जा रही एक वैगनार कार सेक्टर-146 के पास सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

सीएम योगी ने जताया शोक, राहत कार्य के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायल व्यक्तियों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

पुलिस की जांच जारी

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

 

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने परिवारों को दी सांत्वना

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पोस्टमार्टम सेंटर, नोएडा, सेक्टर – 94 पहुंचकर मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

शवों का पोस्टमार्टम जारी: सीएमओ गौतमबुद्ध नगर

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार ने रविवार दोपहर (समय:2:40 बजे) टेन न्यूज से विशेष बातचीत में बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आर्थिक मदद की मांग को लेकर कहा कि संबंधित विभाग इस संबंध में निर्णय लेंगे।

यातायात सुरक्षा पर सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। एक्सप्रेसवे पर इस तरह की दुर्घटनाएं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की आवश्यकता को उजागर करती हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि पीड़ित परिवारों को जल्द ही मदद मिलेगी। इस हादसे ने इलाके में गहरी शोक की लहर दौड़ा दी है और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share