DM मनीष वर्मा की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया की बैठक, सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर, (09 नवंबर 2024): जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने आज कैंप कार्यालय (camp office) में एंटी भू-माफिया (Anti Land Mafia) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जनपद में भू-माफियाओं (land mafias) के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों (concerned departmental officers) से कहा कि वे जनपद में अवैध कॉलोनियां (illegal colonies) काटने, डूब क्षेत्र (flood plains) में अवैध प्लाटिंग (illegal plotting), अवैध निर्माण (illegal construction) करने और जमीन से संबंधित धोखाधड़ी (land fraud) करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें।

डीएम वर्मा ने भू-माफियाओं के खिलाफ विभागवार समीक्षा (departmental review) की और कई प्रमुख भू-माफियाओं के नाम चिन्हित किए। इनमें कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh), श्यामा चरण मिश्रा (Shyama Charan Mishra) और डीपीएल फार्म्स एंड बिल्डर्स (DPL Farms & Builders) के नाम शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन भू-माफियाओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई (action) की जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो भू-माफिया सक्रिय हैं, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (file reports) कराई जाए और जिला प्रशासन (district administration) को सूचित किया जाए ताकि सरकार (government) को समय रहते जानकारी दी जा सके। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिन भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा (illegal occupation) कर निर्माण कार्य शुरू किया है, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई (immediate action) की जाए और निर्माण को तोड़कर (demolition) जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।

बैठक में डीएम वर्मा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनसाधारण (general public) को जागरूक करने के लिए डूब क्षेत्र में सूचना बोर्ड (information boards) लगवाए जाएं और अवैध निर्माण के बारे में मिली किसी भी सूचना पर पुलिस से समन्वय (coordination with police) करके त्वरित कार्यवाही (swift action) की जाए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व (Additional District Magistrate, Revenue), अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (Additional District Magistrate, Finance & Revenue), अपर जिला अधिकारी प्रशासन (Additional District Officer, Administration), उप जिलाधिकारी दादरी (Sub-Divisional Magistrate, Dadri), सदर और जेवर तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share