ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा के लिए 23 घाटों की मरम्मत, व्रतियों को मिलेगी सुविधा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 नवंबर 2024): आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए ग्रेटर नोएडा में 23 जगहों पर बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत की गई है, ताकि व्रति इस अवसर पर सूर्य को अर्घ्य देने में कोई दिक्कत न हो। प्राधिकरण ने सभी घाटों की साफ-सफाई, पानी भरने और रोशनी के इंतजाम किए हैं। इन घाटों पर व्रति बृहस्पतिवार शाम को डूबते सूर्य को और शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे।

ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा का आयोजन करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेष प्रयास किए हैं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को कृत्रिम तालाबों की मरम्मत करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद परियोजना विभाग ने 23 प्रमुख स्थानों पर इन तालाबों की दुरुस्ती सुनिश्चित की।

इन प्रमुख स्थानों पर बने हैं छठ घाट:

नॉलेज पार्क-1, आईईसी कॉलेज के पास

कासना कोतवाली के पास

कुलेसरा हिंडन पुल के पास

चेरी काउंटी (ग्रेटर नोएडा वेस्ट)

डी ब्लॉक (म्यू-1, म्यू-2), ज्यू-1, ज्यू-2, ज्यू-3

चिपियाना खुर्द तिगड़ी, चक शाहबेरी

एफ ब्लॉक डेल्टा-1, डेल्टा-2

130 मीटर रोड पर जैतपुर रोटरी ईटा-1, ओमीक्रॉन-1, 2, 3

रोजा जलालपुर गौशाला के पास

गैलेक्सी वेगा सोसाइटी

सेक्टर-36 के सी ब्लॉक पार्क

सेक्टर-37 का ए ब्लॉक मंदिर

नवादा गांव के पास सर्विस रोड

प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि इन स्थानों पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इन घाटों पर व्रति सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जा सकेंगे, और सभी घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त की गई है। इसके साथ ही रात में रोशनी के भी उचित इंतजाम किए गए हैं ताकि व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस पहल से छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को एक सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण मिलेगा, और वे इस धार्मिक आयोजन को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न कर सकेंगे।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share