ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भक्तिमय संगीत के साथ छठ पूजा का शुभारम्भ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 नवंबर 2024): नेफोवा छठ घाट ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में “लिटिल चैम्प” फेम पालक सिंह राजपूत और सुप्रसिद्ध गायक प्रभात पाण्डेय द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथसाथ भक्तिमय माहौल में छठ पूजा का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष नेफोवा फाउंडेशन, पूर्वांचल एकता समिति और ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) के सहयोग से छठ पूजा का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है। विकसित भारत के उज्जवल भविष्य की तरफ देखते हुए इस बार छठ पूजा का थीम “राइजिंग भारत विथ राइजिंग सन” रखा गया है, जिसमें इस थीम को ध्यान में रखते हुए विशेष सजावट और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा के तुरंत बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं, जिसमें अथॉरिटी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है।

इस पर्व के अवसर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न झूले और मनोरंजन के साधन होंगे। इसके साथ ही, पारंपरिक ठेकुआ प्रसाद का वितरण भी नेफोवा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

– नहाय खाय (5 नवंबर, 2024): इस दिन श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हैं और भोग तैयार करते हैं।
शाम 7 बजे से “लिटिल चैम्प” फेम पालक सिंह राजपूत और सुप्रसिद्ध गायक प्रभात पाण्डेय अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

आगामी छठ पूजा का कार्यक्रम इस प्रकार है:

– खरना (6 नवंबर, 2024): इस दिन श्रद्धालु पूरे दिन व्रत रखते हैं और संध्या में पूजन करते हैं।

.शाम 7 बजे से सुप्रसिद्ध गायक अमित कुमार मोनू, भावना और प्राची का कार्यक्रम होगा।

– छठ (7 नवंबर, 2024): इस दिन श्रद्धालु संध्या में अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।

– उषा अर्घ्य (8 नवंबर, 2024): इस दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन किया जाएगा।

नेफोवा छठ घाट की विशेषताएं:
1) प्रदूषण रहित घाट: पूरी जगह पर कारपेट बिछाए जाएंगे, ताकि किसी तरह की धूल न उड़े।

2) नि:शुल्क पूजा व्यवस्था: श्रद्धालुओं के लिए घाट पर किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।

3) फूलों की वर्षा: ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी, जिससे माहौल में भक्तिभाव और भी अधिक बढ़ेगा।

4) “राइजिंग भारत विथ राइजिंग सन” थीम: इस थीम के साथ सजावट और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जो बढ़ते भारत का प्रतीक है।

5) बिहार से कलाकारों की प्रस्तुति: बिहार से आए सुप्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे, जो इस पर्व की गरिमा को और भी बढ़ाएंगे।

6) गंगाजल: गढ़मुक्तेश्वर से 3 टैंकर गंगाजल लाया जा रहा है, जिससे भक्तों को पवित्र स्नान का अनुभव मिलेगा।

7) गुलाब जल: माहौल को सुगंधित और पवित्र बनाए रखने के लिए कन्नौज से 300 लीटर गुलाब जल का छिड़काव किया जाएगा।

**आगामी छठ पूजा का कार्यक्रम इस प्रकार है:
नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सभी श्रद्धालुओं को इस भव्य छठ पूजा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर प्रकृति की उपासना करें और एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लें। इस छठ पूजा पर सभी भक्तों से निवेदन है कि घाट की सफाई का ध्यान रखें और इस पवित्र पर्व को पर्यावरण के अनुकूल मनाएं।”

इस छठ पूजा का उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक एकता को भी बढ़ावा देना है। नेफोवा, पूर्वांचल एकता समिति और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से इस पर्व को भव्य और यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share