त्योहारों के दौरान ग्रेटर नोएडा रोडवेज का 4 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने का लक्ष्य

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, 3 नवंबर 2024: त्योहारों के दौरान रोडवेज विभाग अपनी आय में वृद्धि करने के लिए विशेष योजना बना रहा है। ग्रेटर नोएडा डिपो से संचालित होने वाली 106 बसों के माध्यम से इस वर्ष विभाग करीब 4 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने की तैयारी में है। यह कदम पिछले साल के 4.66 करोड़ रुपये के राजस्व स्तर के करीब पहुंचने के उद्देश्य से उठाया गया है, जब दिवाली, भैया दूज और छठ पूजा के दौरान यह आय प्राप्त की गई थी।

डिपो के अधिकारियों ने बताया कि इस साल पुराने हो चुके 50 बसों को संचालन से हटा दिया गया है, जिससे वर्तमान में 106 बसें ही विभिन्न 18 रूटों पर चल रही हैं। इसके बावजूद, विभाग ने बसों के फेरे बढ़ाकर कुल 300 फेरे संचालित करने की योजना बनाई है, जिसमें करीब 200 अतिरिक्त फेरे शामिल हैं।

अनुमान है कि ये बसें त्योहारों के दौरान कुल 7.68 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेंगी, जिससे रोडवेज विभाग को 4 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है। विभाग ने इस बार पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक आय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

यात्रियों की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, विभाग ने प्रत्येक बस पर दो चालक और एक परिचालक की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, बसों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा डिपो के अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करें और विभाग की ओर से दी जाने वाली सेवाओं का पूरा लाभ उठाएं।

Share