टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02 नवंबर 2024): दिवाली के अवसर पर सोना खरीदना हमेशा से शुभ माना जाता रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में सोने में निवेश का चलन भी तेजी से बढ़ा है। इस बार 2024 में सोने की कीमतों में लगभग 23 प्रतिशत की उछाल आई है, जिससे उन लोगों को खासा लाभ हुआ है, जिन्होंने पिछली 2023 की दिवाली पर सोने में निवेश किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल दिवाली पर गोल्ड में निवेश करने वालों को इस बार 30 प्रतिशत का लाभ हुआ है। 2023 में सोने की कीमत 60,750 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस वृद्धि ने सोने को स्टॉक मार्केट और अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में कहीं अधिक लाभकारी बना दिया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने में निवेश का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा है, और यह मुश्किल वक्त में महत्वपूर्ण साबित होता है। टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने इस खबर को सोशल मीडिया पर मौजूद एक वीडियो के आधार पर संकलित किया है।
आपने इस दिवाली सोने की खरीदारी की या नहीं? क्या आपने सोने में निवेश किया है? सोने के बढ़ते भावों पर आपकी क्या राय है? अपने विचार हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।