टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (01 नवंबर 2024): दिवाली की रात सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी के 17वें फ्लोर पर आग लग गई, जो देखते ही देखते 18वें और 19वें फ्लोर तक फैल गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक डॉग को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात लगभग 10:45 बजे फायर सर्विस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी में आग लगी है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दो फायर गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
प्रदीप कुमार ने कहा, “जब हम पहुंचे, तो 17वें फ्लोर की बालकनी से आग 18वें और 19वें फ्लोर तक पहुंच गई थी। 18 और 19 फ्लोर बंद होने के कारण आग बुझाने में थोड़ी कठिनाई हुई, लेकिन हमारे कर्मचारियों ने सोसायटी के फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग पर नियंत्रण पाया।”
उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 18वें फ्लोर पर फंसा एक डॉग धुएं से बेहोश हो गया था, जिसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है और सभी फ्लोर सुरक्षित हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।