टेन न्यूज नेटवर्क
गौतम बुद्ध नगर (31 अक्टूबर 2024): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गौतम बुद्ध नगर के लाभार्थियों के लिए इस दीवाली पर विशेष तोहफा दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाएंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार, यह सुविधा दो चरणों में दी जाएगी। पहले चरण में लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर 2024 और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक यह रिफिल मिलेंगे।
इस योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। अनुमान के अनुसार, इस योजना से करीब 1.86 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। पहले चरण में लगभग 1.08 करोड़ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को पहले अपने स्तर पर भुगतान करना होगा, जिसके बाद सब्सिडी की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी।
ऑयल कंपनियां इस योजना को अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाएंगी और शेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणन सुनिश्चित करेंगी। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अब तक नहीं हुआ है, उनकी सूची एलपीजी वितरकों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर सकें। लाभार्थियों को टेलीफोन, एसएमएस और अन्य माध्यमों के जरिए भी इस योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने आधार प्रमाणन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर लें, जिससे उन्हें निःशुल्क सिलेंडर रिफिल प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त, ऑयल कंपनियां ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेंगी ताकि लाभार्थियों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।