टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (30 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 स्थित एक कुशन निर्माण कंपनी में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे कंपनी में रखा माल जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कंपनी के मालिक बृजेश कुमार त्यागी के अनुसार, रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। कर्मचारियों की सतर्कता के चलते पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंपनी को लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
फायर एनओसी होने के बावजूद इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण बताया गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।