टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (28 अक्टूबर 2024): रविवार, 27 अक्टूबर 2024 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) गौतमबुद्ध नगर कमेटी का नौवां त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन डिवाइन फॉर्म हाउस, ग्राम इटैडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे कॉमरेड लता सिंह द्वारा झंडा रोहण के साथ हुआ। इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर और 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।
सम्मेलन की अध्यक्षता कॉमरेड लता सिंह, आशा यादव और गजेंद्र सिंह खारी ने की, और कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अध्यक्ष मंडल, स्टेरिंग और मिनट्स कमेटी का गठन किया गया। उद्घाटन भाषण सीपीआई(एम) दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के सचिव मंडल सदस्य कामरेड बृजेश कुमार सिंह ने दिया। अपने भाषण में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की मजदूर-विरोधी और किसान-विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए, देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।
बृजेश कुमार सिंह ने वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सांप्रदायिकता और जातिवाद की आग को जानबूझकर भड़काया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस स्थिति के खिलाफ बड़े जन आंदोलन के लिए जनता को लामबंद करने का आह्वान किया। सम्मेलन में पार्टी के जिला सचिव कामरेड डॉक्टर रुपेश वर्मा ने पिछले तीन वर्षों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अगले तीन सालों के लिए पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों पर विचार हेतु एक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर 20 से अधिक प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लिया।
सम्मेलन में शोक प्रस्ताव, बेरोजगारी, महंगाई, महिला उत्पीड़न, खाद वितरण प्रणाली, सांप्रदायिकता, जातिवाद और गांवों में नागरिकों की समस्याओं पर प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। सभी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से इन्हें पारित किया गया। किसान सभा के नेता सतीश यादव ने सम्मेलन में अपना संबोधन देते हुए सभी साथियों को बधाई दी।
नई जिला कमेटी के गठन में 11 सदस्यों का चुनाव हुआ, जिसमें कामरेड रामसागर सक्सेना को जिला सचिव चुना गया। अन्य प्रमुख सदस्यों में डॉक्टर रुपेश वर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, आशा यादव, राम स्वारथ राजभर, नरेंद्र पांडे, चंदा बेगम, मुकेश कुमार राघव शामिल हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लता सिंह और भीखू प्रसाद का चयन किया गया।
सम्मेलन के समापन सत्र में कामरेड अनुराग सक्सेना ने संघर्षों को और अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया और समापन इंकलाब-जिंदाबाद के नारों के साथ किया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।