गौतमबुद्ध नगर की डीसीपी सुनीति को कोर्ट से बड़ा झटका!, 5 साल की सजा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 अक्टूबर 2024): गौतमबुद्ध नगर पुलिस महकमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले में तैनात डीसीपी (महिला सुरक्षा) सुनीति को कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। कानपुर देहात कोर्ट ने चर्चित बलवंत हत्याकांड में डीसीपी सुनीति को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही मृतक बलवंत सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की राशि तत्कालीन SP सुनीति सिंह और उनके मातहत रहे अन्य अधिकारियों के वेतन से वसूलने के आदेश दिए हैं। वही इस खबर के सामने आने के बाद पूरे जिले में खलबली मच गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के सरैयां लालपुर गांव निवासी बलवंत सिंह को रनिया थाने में एक मामले में हिरासत में लिया गया था। 12 दिसंबर 2022 को पुलिस हिरासत में बलवंत सिंह की मौत हो गई थी। मृतक के चाचा अंगद सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा बलवंत सिंह की बर्बरता से पिटाई करने से उसकी मौत हो गई और फिर एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम और उनकी टीम, मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय, शिवली कोतवाल राजेश सिंह समेत आठ लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी तत्कालीन शिवली थाने के एसएचओ राजेश कुमार सिंह और मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय को अदालत ने धारा 304 (2) आईपीसी के तहत दोषी ठहराया। अदालत ने दोनों अधिकारियों को 5-5 साल की कैद और 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस घटना के बाद कानपुर देहात में जनता में आक्रोश फैल था।

कन्नौज के तत्कालीन एसपी कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में बलवंत सिंह की मौत के मामले की जांच की गई थी। जिसमे जांच में कानपुर देहात के तत्कालीन एसपी सुनीति सिंह, रसूलाबाद के सीओ आशाराम पाल सिंह, अकबरपुर के सीओ प्रभात कुमार और रनिया थाने के एसएचओ शिवप्रकाश सिंह में पाया अपने पदों का दुरुपयोग किया और साथ ही उचित कर्तव्यों का पालन नहीं किया। जांच के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि बलवंत सिंह की पत्नी को दिए गए 10 लाख रुपये का मुआवजा इन अधिकारियों के वेतन से काटा जाए।

वहीं इस मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह और सब-इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश पांडेय का बयान है, उनकी बलवंत सिंह से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी और ना उनकी मंशा बलवंत को नुकसान पहुंचाने की थी। वे बस वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर रहे थे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share