घरेलू सिलेंडर में लगी आग, थाना दनकौर पुलिस ने महिलाओं एवं बच्चों को किया सुरक्षित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 अक्टूबर 2024): पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तहत थाना दनकौर क्षेत्र में ग्राम बाजरपुर में अचानक एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई। थाना दनकौर पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए आग को बुझाकर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित किया।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के मार्गदर्शन में थाना दनकौर के उप निरीक्षक सुभाष चन्द और उनकी टीम चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वे ग्राम बाजरपुर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बच्चे और महिलाएं चिल्लाते हुए उनकी ओर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुभाष पुत्र भिकारी लाल के घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई है।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी सुभाष चन्द ने प्रशिक्षु उप निरीक्षक मनदीप गंगवार और आरक्षी विक्रांत पंवार के साथ मौके पर पहुँचकर आग को बुझाने का साहसिक कार्य किया। उन्होंने सिखाए गए तरीकों का पालन करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया और घर में मौजूद महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दनकौर पुलिस द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य से प्रभावित होकर ग्रामवासियों ने पुलिस बल की सराहना की और धन्यवाद दिया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share