टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15 अक्टूबर 2024): 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला (IHGF Delhi Fair) 16 से 20 अक्टूबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर (India Expo Centre) में आयोजित किया जाएगा। यह मेला भारत के हस्तशिल्प (Handicrafts) को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक प्रमुख आयोजन है, जिसमें 3000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। इस वर्ष के मेले में 15 से अधिक प्रसिद्ध शिल्पकार (Artisans) शामिल होंगे और 20 से अधिक सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले पुरस्कार (Best Display Awards) भी दिए जाएंगे। यह जानकारी पदाधिकारियों द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए दी गई।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) द्वारा आयोजित इस मेले में 16 बड़े हॉल में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें हाउसवेयर (Houseware), होम फर्नीशिंग (Home Furnishings), फर्नीचर (Furniture), गिफ्ट एवं डेकोर (Gifts & Decor), लैंप और लाइटिंग (Lamps & Lighting), फैशन जूलरी एवं एक्सेसरीज (Fashion Jewelry & Accessories), स्पा एवं वेलनेस प्रॉडक्ट (Spa & Wellness Products), कारपेट एवं रग्स (Carpets & Rugs), बाथरूम एक्सेसरीज (Bathroom Accessories), गार्डेन एक्सेसरीज (Garden Accessories), और बहुत कुछ शामिल है।
EPCH के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े सोर्सिंग आयोजनों (Sourcing Events) में से एक, आईएचजीएफ दिल्ली मेला आयातकों, खरीदारों (Buyers) और खुदरा विक्रेताओं को भारत के बेहतरीन हस्तशिल्प को प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।” उन्होंने आगे कहा कि यह मेला भारतीय उत्पादों की विशिष्टता, गुणवत्ता और डिजाइन को बढ़ावा देता है, जिससे विदेशी खरीदारों में विश्वास बढ़ता है।
डॉ. राकेश कुमार, EPCH के महानिदेशक, ने बताया, “आईएचजीएफ दिल्ली मेला एक गतिशील मथ के रूप में विकसित हुआ है, जो नए उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) से परिचित कराता है।” उन्होंने उल्लेख किया कि इस संस्करण में बिहार के पारंपरिक और समकालीन हस्तशिल्प की विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें सुजनी शिल्प, एप्लिक शिल्प और मधुबनी पेंटिंग शामिल हैं।
गिरीश कुमार अग्रवाल, स्वागत समिति के अध्यक्ष, ने बताया कि प्रदर्शकों ने एक थीम पर आधारित व्यवस्था की है, जो विरासत कौशल (Heritage Skills) और क्षेत्रीय बारीकियों की समृद्धि को प्रमुखता से प्रदर्शित करेगी। “राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए विशिष्ट कारीगर अपनी असाधारण शिल्प कौशल का प्रदर्शन करेंगे,” उन्होंने कहा।
इस मेले में आने वाले आगंतुकों को इंडिया एक्सपो सेंटर की विभिन्न मंजिलों पर स्थित 900 स्थायी शो रूम (Permanent Showrooms) का दौरा करने का अवसर भी मिलेगा, जहां वे प्रमुख निर्यातकों (Exporters) से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
EPCH के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने कहा, “आईएचजीएफ दिल्ली मेला सहयोगात्मक उत्कृष्टता (Collaborative Excellence) का प्रतीक है, जो भारत के विविध हस्तशिल्प मैन्यूफैक्चरिंग केंद्रों की सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करता है।” उन्होंने बताया कि भारत के हस्तशिल्प निर्यात (Handicraft Exports) में पिछले वर्ष 32,758 करोड़ रुपये (3,956 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का आंकड़ा देखा गया है, जो इस क्षेत्र की बढ़ती संभावनाओं को दर्शाता है।
मेले में शामिल होने के लिए 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, यूके, और अमेरिका जैसे देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
आर. के. वर्मा ने यह भी बताया कि प्रमुख भारतीय रिटेल ब्रांडों (Retail Brands), जैसे आदित्य बिड़ला फैशन, रिलायंस रिटेल, और टाटा ट्रेट, के प्रतिनिधि भी इस मेले में भाग लेने की पुष्टि कर चुके हैं।
इस वर्ष, मेले में कई सेमिनार (Seminars) भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंचने के लिए रणनीतियों, सतत डिजाइन प्रथाओं, बौद्धिक संपदा अधिकार, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
आईएचजीएफ दिल्ली मेला न केवल एक व्यापारिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय हस्तशिल्प की सांस्कृतिक धरोहर (Cultural Heritage) को भी उजागर करता है। मेले के अंत में बेस्ट डिस्प्ले के लिए 20 से अधिक पुरस्कार (Awards) भी दिए जाएंगे, जो इस क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेंगे।
यह मेला न केवल कारीगरों और उद्यमियों के लिए नए अवसर उत्पन्न करेगा, बल्कि भारत के हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर पर और भी मजबूती से स्थापित करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।