रामलीला मंचन: पुष्प वाटिका में हुआ राम जानकी का मिलन | आदर्श रामलीला कमेटी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 अक्टूबर 2024): श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया कि शनिवार, 5 अक्टूबर को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की रामलीला मंचन आरती की शुरुवात हुई और मिथिला में विश्वामित्र जी का राजा जनक द्वारा स्वागत, नगर भ्रमण, पुष्पवाटिका में राम जानकी मिलन, सीता स्वयंवर लक्ष्मण-परशुराम संवाद‌का मंचन रामलीला में आये। कलाकारों के जरिये बड़े ही कुशलता पूर्ण ढंग से प्रस्तुतिकरण किया। दर्शकों ने बड़े ही भाव विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा।

रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित श्री आदर्श रामलीला अध्यक्ष सतवीर भाटी ने कहा मंचन कार्यक्रम 2 अक्टूबर से रामलीला प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर को दशहरा विजय महोत्सव 2024 तक निरंतर चलेगी शाम 7 बजे से आरती होने से रामलीला का मंचन होता है।

श्री आदर्श रामलीला कमेटी महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि रामलीला विजयोत्सव दशहेरा मेला पर बच्चे झूला झूलने से लेकर, खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द ले रहे हैं और आये हुए श्रद्धालु भक्त मेले में ख़रीदारी घरेलू सामनों के स्टालों से कर रहें। मेले की व्यवस्था और मेले में आये हुए रामलीला मंचन देखने के लिये दूर दराज से आये लोगों को कार पार्किंग व्यवस्था के साथ, लोगो के लिये सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन और श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ संभाल रहे हैं।

रामलीला मंचन पर मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, सुभाष शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, राजेश ठेकेदार, विनोद पंडित, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर, अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, नवीन देवधर, देवा पंडित, शिव किशोर आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित मेले में हज़ारों लोगो ने रामलीला मंचन को देखा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share