श्री रामलीला कमेटी द्वारा भव्य राम लीला मंचन गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ

 

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04 अक्टूबर 2024)

श्री रामलीला कमेटी साइट-4 ग्रेटर नोएडा में आज शुक्रवार, 4 अक्टूबर को रामलीला मंचन गणेश वन्दना से प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशांक सिंह चेयरमैन रबूपुरा सिंह ने दीप प्रज्जलित कर रामलीला मंचन की शुरुआत की।

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया प्रथम दिन की रामलीला मंचन में रावण कुंभकरण विभीषण ब्रह्मा जी की तपस्या करते हैं, ब्रह्मा जी प्रकट होकर तीनों भाइयों को वरदान देते हैं, उसके पश्चात नारद जी गाना गाते हुए आते हैं और नारद जी हिमगिरी पर्वत पर तपस्या में बैठ जाते हैं, उनकी तपस्या देखकर इंद्र भयभीत हो जाता है। उधर रावण वरदान पाकर धरती पर अत्याचार करने लगता है, ऋषि मुनि राक्षसों के अत्याचार से दुखी होकर भगवान विष्णु को पुकारते हैं और विष्णु भगवान प्रकट होकर उन्हें दर्शन देकर कहते हैं मैं शीघ्र ही धरती पर जन्म लूंगा और तुम्हारे कष्ठ हर लूंगा।

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया 5 अक्टूबर की सुन्दर लीला में रावण वेदमती संवाद, विष्णु कौशल्या संवाद, श्री राम जन्म, सीता जन्म, ताड़का वध, सुबाहु वध आदि लीलाओ का मंचन होगा।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि 4 से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन साम 7 :30 बजे से रामलीला का सुंदर मंचन होगा। दर्शकों के लिए रामलीला मंचन देखने के लिए बैठने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गयी है। जिसमे VIP एरिया में सोफे लगाए गये है व जर्नल एरिया में चेयर लगाई गयीं है लगभग 100000 लोगो की सिटिंग व्यवस्था की गयी है।‌ पुलिस प्रसासन द्वारा सिक्योरटी का भी बहुत अच्छे से ध्यान रखा जा रहा हैं और कमेटी द्वारा भी गार्ड लगाए गये है जिससे मेले में कोई अप्रिय घटना ना हो। रामलीला मंचन में एंट्री फ्री है पहले आओ सीट पाओ और VIP में सिटिंग एरिया में केवल पास से एन्ट्री है।

इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा , कमल सिंह आर्य हरेंद्र भाटी, के के० शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, चाचा हिंदुस्तानी ,सुनील प्रधान,अनिल कसाना, गिरीश जिन्दल अतुल जिन्दल विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव,गजेंद्र चौधरी,श्यामवीर भाटी, श्रीचंद भाटी, विकास भाटी, रिंकू दीपक, राहुल, अनुज, मोनू , टी पी सिंह, प्रभाकर देशमुख, प्रमोश मास्टर जी आदि सदस्य उपस्थित रहे।।

Share