GL Bajaj में मॉडल यूनाइटेड नेशंस के पहले संस्करण का सफल आयोजन

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में जीएल बजाज मॉडल यूनाइटेड नेशंस के पहले संस्करण का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली हाई कोर्ट के डिफेन्स करिम्निल लॉयर नरेंद्र सिंह ने भाग लेकर विधि शिक्षा पर प्रकाश डाला और कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ डिबेट की स्किल पर भी कार्य करना चाहिए। इस दौरान दिल्ली एनसीआर के युवा छात्रों ने दुनिया के कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।अलग अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जलवायु परिवर्तन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। सभी छात्रों ने अपने ज्ञान और आलोचनात्मक ज्ञान कौशल का प्रदर्शन किया। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान का उद्देश्य इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को अपनी राय व्यक्त करने, सहयोग करने और वैश्विक चुनौतियों की गहरी समझ विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।कॉलेज के निदेशक डॉ० मानस कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में चर्चाएँ व्यावहारिक और प्रेरणादायक थीं, क्योंकि छात्रों ने बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिकेय अग्रवाल ने कार्यक्रम को संभव बनाने वाले सभी प्रतिभागियों, सलाहकारों और आयोजकों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस युवा संसद में उठाए गए सभी मुद्दों और उनकी चर्चा से छात्रों को वर्तमान की वैश्विक समस्याओं को समझने और उनसे निजात पाने का रास्ता मिलेगा।

Share