गौतमबुद्ध नगर पुलिस और जगत फार्म व्यापार मंडल ने सड़क पर झाड़ू लगाकर बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 अक्टूबर 2024): आज बुधवार, 2 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवाह्न पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे से जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा (Jagat Farm Market Greater Noida) में संजीव कुमार मिश्रा (आयुक्त ), निशा वर्मा (संयुक्त आयुक्त) सी जीएसटी, गौतमबुद्ध नगर आयुक्तालय एवं जगत फार्म व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह (Sardar Manjit Singh) के संयुक्त नेतृत्व में श्रमदान एवं जन भागीदारी के साथ-साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Nation Mahatma Gandhi)!के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा (Sanjeev Kumar Mishra) ने देश को पॉलीथिन मुक्त करने व स्वच्छता के विषय में अनेक जानकारी दी।

सफाई अभियान का प्रारंभ कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रेष्ठ भारत बनाने का भरपूर प्रयास किया गया सड़क गली मोहल्ले आदि की सफाई करके साफ-साफ संदेश दिया गया कि अब भारत को स्वच्छ भारत बनाकर ही रहेंगे। तथा उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा स्वच्छ भारत बनाने की शपथ भी ग्रहण की गई।

इस स्वच्छ भारत मिशन में प्रमुख रूप से सहभागिता करने वाले सरदार मनजीत सिंह, मुकुल गोयल , हरेन्द्र भाटी,, अशोक कुमार शर्मा, चाचा हिंदुस्तानी, सुकेंद्र यादव, शुभम् गोयल, संदीप भाटी, सीजीएसटी विभाग से प्रभात कुमार, पी के श्रीवास्तव, अम्बुज श्रीवास्तव, श्यामल चंदा, मुकेश मीना, निरंजन मीना, राजीव पाल आदि अनेक व्यापारी वर्ग एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share