टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 सितंबर 2024): JBM University ने नोएडा फिल्म सिटी के पास अपनी एक नई शाखा की स्थापना की है, जोकि उत्तर प्रदेश के शिक्षा और मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत करेगी। JBM University अपनी एक पहचान बना रहा है और मेडिकल सुविधाओं के साथ- साथ शिक्षा संस्थानों की तरफ भी तेजी से बढ़ा रहा है। UPITS 2024 में JBM University का पवेलियन लगा है। टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में JBM University के चैयरमेन Gurudutt Arora ने कहा कि यूपी सरकार का यह एक बहुत सुंदर प्रयास है।
आगे उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की प्रशंसा की और जिन सुंदर शब्दों के साथ उपराष्ट्रपति ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा इतनी सुंदर तरीके से जिसके लिए शब्द नही है और यह योगी आदित्यनाथ जी के लिए एक गोल्ड मेडल जैसा है। योगी जी ने अपना पूरा समय अर्पण किया है देशवासियों की सेवा में। योगी जी ने इस UPITS के द्वारा सबको एक पथ दिया है,अपनी बातों को कहने का और अपनी बातों को समझाने का, उन्हें लोगों तक पहुंचाने का JBM University का फिल्म सिटी (film city) के करीब होना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भी करीब होना सोने पर सुहागा है। उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी कहा कि हमारा जो कांसेप्ट (Concept) है वह भी मल्टी डिसिप्लिनरी (Multi Disciplinary) का कांसेप्ट हैं। जो भी बच्चा 12वीं पास करने के बाद जिस भी क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करना चाहता है उसके लिए सारे द्वार चाहे वह मेडिकल (Medical) हो चाहे इंजीनियरिंग टेक्निकल (Engineering Techinical) हो,चाहे लॉ (Law) हो ,डिजाइन(Design)हो,मीडिया(Media)भी पार्ट है, बच्चा किसी भी विषय में एवं शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए इस यूनिवर्सिटी में द्वार खुले हैं।
इंडिया एक्सपो मार्ट के विषय में उन्होंने कहा कि, एक्सपो मार्ट अपने अपना में एक बड़ा जानामाना डेस्टिनेशन(Destination) बन गया है, इतने दिन प्रगति मैदान की कमी इसने खलने नही दी। सारे के सारे इवेंट्स (Events) इसने अपने आप में सजो लिए है इसकी कनेक्शन कनेक्टिविटी (Connection Connectivity) सब लोगों से हो रही है, यह डेस्टिनेशन (Destination) सबको पसंद आ रहा है। पहले यह एरिया (Area)थोड़ा सा डिफिकल्ट एरिया था यहां लोग कम आते थे, लेकिन ऐसे सुंदर डेस्टिनेशन होने से रोड सुंदर होने से पार्किंग की व्यवस्था सभी व्यवस्थाएं ठीक होने से चीजों में बहुत फर्क पड़ा है बड़े बड़े कार्यक्रम यहां ऑर्गेनाइज्ड हो रहे हैं।अभी जो सेमीकंडक्टर का कार्यक्रम हुआ था प्रधानमंत्री जी आए थे और अब इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है कुछ दिनों बाद जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी आए, आगे भी सुंदर इवेंट्स होते रहेंगे,इतने बड़े-बड़े कार्यक्रम इस क्षेत्र में हो रही है जो हमारे लिए गौरव की बात है।
JBM University का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को फिल्म और मीडिया उद्योग में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है ,यूनिवर्सिटी की इस नए अध्ययन की शुरुआत से उत्तर प्रदेश के शिक्षा और मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत हुई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।