कक्षा बारहवीं के नतीजों में बाज़ी मारी समस ारा के विद्यार्थियों ने

समसारा विद्यालय का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर समसारा विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी | ये वो पल था जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था | कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हुए | जिसमें से महत्वपूर्ण उपलब्धि रही कला विभाग की अपूर्वा माहेश्वरी की, कॉमर्स विभाग के मनीष चंदेला की और विज्ञान विभाग की छात्रा मान्या जिंदल की |सत्र २०१६ -१७ में समसारा विद्यालय की कक्षा बारहवीं से उन्नीस विद्यार्थियों ने परीक्षा दी | जिसमें १०० प्रतिशत परिणाम रहा| इस परिणाम के अंतर्गत कला विभाग की अपूर्वा महेश्वरी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये , विज्ञानं विभाग की मान्या जिंदल ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और कॉमर्स विभाग के मनीष चंदेला ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | इसके अलावा प्रत्येक विषय में भी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किये जैसे अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक रहे 94 , इतिहास में 97,सामाजिक विज्ञान में 98 , इकोनॉमिक्स में 98 , कंप्यूटर साइंस में 95 , फिजिक्स में 84 , केमिस्ट्री में 95 , बायोलॉजी में 83, फिजिकल एजुकेशन में 86 और बिज़नस स्टडीज में 85 अंक प्राप्त किये | जिसके अंतर्गत अपूर्वा माहेश्वरी ने अंग्रेजी , इतिहास , सामाजिक विज्ञान ,इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर साइंस में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये, मोहम्मद उफरान ने बायोलॉजी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये , नीतीश गुलाटी ने फिजिकल एजुकेशन में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये, विज्ञान विभाग के अंतर्गत मान्या जिंदल ने फिजिक्स और केमिस्ट्री में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये और उमंग ढींगरा ने बिज़नस स्टडीज में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी और श्रीमती केतकी शास्त्री जी ने सभी विद्यार्थियों को इस परिणाम के लिए बधाई दी और सबके परिश्रम की सराहना की | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने बाहरवीं के नतीजों पर अत्यंत ख़ुशी जताई और इसे विद्यार्थियों के साथ – साथ अध्यापिकाओं और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम बताया | उन्होंने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी समस्त समसारा परिवार को बधाई दी |

Share