UPITS 2024: उत्तर प्रदेश का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा आयोजन | जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) और इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) के संयुक्त प्रयास से 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक यूपीआईटीएस (UPITS) का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।

प्रेस वार्ता में इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन डॉक्टर राकेश कुमार ने आयोजन की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह मेला उत्तर प्रदेश की पहचान (Identity) को वैश्विक स्तर पर उजागर करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के MSME मंत्री (MSME Minister) राकेश सचान ने कहा कि यह आयोजन योगी जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन का परिणाम है, जिसने यूपी को विश्व मंच पर एक ब्रांड (Brand) के रूप में स्थापित किया है।

इस वर्ष, वियतनाम (Vietnam) इस आयोजन का पार्टनर देश है। कुल 2500 स्टाल्स (Stalls) और प्रदर्शनियों (Exhibitions) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हुनरों (Skills) को प्रदर्शित किया जाएगा। अब तक 70 देशों के 350 से अधिक क्रेताओं (Buyers) ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, और यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Programs) का आयोजन इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (Indian Council for Cultural Relations) के सहयोग से वियतनाम, बोलीविया, रूस, वेनेजुएला, मिश्र और कजाकिस्तान के सांस्कृतिक समूहों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के पारंपरिक परिवेश (Traditional Environment) और परिधान (Attire) को एक फैशन शो (Fashion Show) के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज किशोर भी शामिल होंगे।

समापन समारोह में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा (Development Journey) पर अपने विचार साझा करेंगे। इस आयोजन में भारत सरकार का पूरा समर्थन है, जिससे उत्तर प्रदेश में निवेश (Investment) के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

UPITS 2024 में 3,50,000 से अधिक लोगों के आने की संभावना है, जो पिछले वर्ष से अधिक है। विभिन्न विभाग जैसे ODOP, खादी, ग्राम उद्योग और संस्कृति विभाग अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल्स लगा रहे हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के उभरते निर्यातकों (Exporters) के उत्पादों को भी यहाँ दिखाया जाएगा।

इस आयोजन में रक्षा विनिर्माण (Defense Manufacturing), स्टार्टअप (Startups), ई-कॉमर्स (E-commerce) और निर्यात (Exports) के विषयों पर तकनीकी सत्र (Technical Sessions) भी आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों से उद्यमियों (Entrepreneurs) और युवाओं (Youth) को नई दिशा और दृष्टि प्राप्त होगी।

उत्तर प्रदेश में 14% से अधिक MSME इकाइयाँ हैं, और यहाँ का औद्योगिक ढांचा (Industrial Framework) देश में निवेश के लिए एक बड़ा केंद्र बन चुका है। यूपीआईटीएस 2024 को उद्यमियों का महाकुंभ (Entrepreneurs’ Mega Event) कहा जा सकता है, जो नए अवसरों और विकास की संभावनाओं का द्वार खोलेगा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share